18-Nov-2023 03:52 PM
4633
बेंगलुरु, 18 नवंबर (संवाददाता) भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड अरिजीत सिंह हुंदल का मानना है कि मलेशिया के कुआलालंपुर में शुरु होने वाले आगामी एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 की भारतीय टीम मजबूत दावेदार है।
पांच से 16 दिसंबर के बीच होने वाली प्रतियोगिता में 16 टीमें विश्व कप के लिये प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारत को कनाडा, कोरिया और स्पेन के साथ पूल सी में रखा गया है। भारतीय टीम पांच दिसंबर को कोरिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, चिली और मलेशिया के साथ पूल ए में हैं। मिस्र, फ्रांस, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका पूल बी में रखा गया है, जबकि बेल्जियम, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पूल डी में एक साथ रखा गया है।...////...