हांसी,बरवाला में निर्दलीय प्रत्याशी जीते
22-Jun-2022 07:47 PM 6214
हिसार, 22 जून (AGENCY) हरियाणा के हिसार में हांसी नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तो बरवाला नगर पालिका में जननायक जनता पार्टी को हराकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। हांसी में मीनू सेठी के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झांक रखी थी। मुख्यमंत्री भी ऑनलाइन अपील कर मीनू सेठी के लिए वोट मांगे थे जबकि हांसी में भाजपा के विधायक विनोद भ्याणा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता तथा अन्य दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण इलावादी विजयी रहे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 5505 वोट से हराया। वहीं नगर पालिका बरवाला में निर्दलीय रमेश बैटरीवाला ने 2223 वोट से जजपा के रामकेश बंसल को हराया। यहां निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार को 8580 मत और श्री बंसल को 6357 मत मिले। फतेहाबाद जिले में फतेहाबाद में चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह 1154 वोटों से चुनाव जीते जबकि टोहाना नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार विजयी रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^