15-Jul-2023 10:03 PM
9068
गुवाहाटी, 15 जुलाई, (संवाददाता) असम के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गोरलोसा ने शनिवार को यहां एक भव्य समारोह में तीन शानदार डूरंड कप ट्रॉफियों का अनावरण किया। तीनों ट्रॉफियां शहर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. कलिता, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी कमान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सेना के तीन अंगों की ओर से आयोजित डूरंड कप का 132वां संस्करण देश का एकमात्र कप टूर्नामेंट है जो भारतीय फुटबॉल के विभिन्न डिवीजनों की शीर्ष टीमों के साथ-साथ सर्विस टीमों को भी टक्कर देता है। यह तीन अगस्त को गुवाहटी में शुरू होगा। गुवाहाटी नौ मैचों की मेजबानी करेगा।...////...