03-May-2023 03:05 PM
3816
मुंबई, 03 मई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया और अभिनेत्री सैयामी खेर की फिल्म 8एएम मेट्रो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राज राचकोंडा निर्देशित फिल्म 8एएम मेट्रो के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुलशन देवैया और सैयामी खेर रोजाना 8 बजे की मेट्रो ट्रेन में सफर करते हैं और उनके बीच दोस्ती हो जाती है।गुलशन देवैया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए गुलशन ने लिखा, कभी-कभी एक सिंपल सी लगने वाली मेट्रो राइड भी हमें किसी ऐसी जगह पर पहुंचा सकती है जहां से वापस आना आसान नहीं होता। इन दो अजनबियों की कहानी देखिए जिनकी दोस्ती 8 एएमकी मेट्रो में साथ सफर करने से होती है।राज राचकोंडा और किशोर गंजी फिल्म 8 एएम मेट्रो के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में गुलजार की कविताओं का इस्तेमाल किया गया है। मार्क के रॉबिन का म्यूजिक है और जोनिता गांधी, जुबिन नौटियाल, जावेद अली और विशाल मिश्रा का म्यूजिक है।यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।...////...