गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
10-Apr-2024 08:32 PM 1282
जयपुर 10 अप्रैल (संवाददाता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में गुजरात जायंट्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मिलर और साहा दोनों अभी रिकवर ही कर रहे हैं, बीआर शरत की जगह अभिनव मनोहर को टीम में लाया गया है तथा केन विलियमसन के स्थान पर मैथ्यू वेड टीम में आए हैं। उन्होंने कहा कि वो बल्लेबाजी करते समय कप्तानी के बारे में नहीं सोचते, वह दोनों भूमिकाओं को अलग अलग तरह से देखते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^