ग्रेनेड हमला एक नासमझी भरा कृत्य: अब्दुल्ला
03-Nov-2024 10:06 PM 8896
श्रीनगर, 03 नवंबर (संवाददाता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को श्रीनगर के व्यस्त ‘संडे बाजार’ में आतंकवादी के ग्रेनेड हमले की निंदा की और इसे ‘नासमझी भरा कृत्य’ करार दिया। श्री फारूक ने कहा, “घाटी में हिंसा की हालिया वृद्धि वास्तव में विनाशकारी और पूरी तरह से असहनीय है।” जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आज श्रीनगर के व्यस्त 'संडे मार्केट' में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमला इन नासमझीपूर्ण कृत्यों के दुखद परिणामों की याद दिलाता है।” श्री फारूक ने कहा, नागरिकों को निशाना बनाना कभी भी उचित नहीं है और इन कायरतापूर्ण हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को शांति वापस लाने के लिए अपने प्रयास तेज करने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर के लोग भय और हिंसा के निरंतर खतरे के बिना रह सकें। श्री फारूक ने जोर देकर कहा, “यह जरूरी है कि ठोस कार्रवाई की जाए और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए अटूट दृढ़ संकल्प दिखाया जाए।” गौरतलब है कि आतंकवादियों ने टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट के पास एक हथगोला फेंका, जिसमें दो महिलाओं सहित ग्यारह लोग घायल हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^