ग्रामीण बैंकों को जनसुरक्षा योजनाओं के काम के डिजिटलीकरण में सहायता देगा नाबार्ड
03-Jul-2024 08:51 PM 8596
मुंबई, 03 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सरकार की जन सुरक्षा योजनाओं के ग्राहकों के नामांकन और दावों के निपटान की प्रक्रिया को सुचारू बनाने में मदद के लिये ऑनलाइन पीएसबी लोन लिमिटेड के साथ सहयोग का समझौता किया है। यह जानकारी नाबार्ड की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है। विज्ञप्ति के अनुसार ये सभी 43 ग्रामीण बैंक जनसुरक्षा पोर्टल के माध्यम से एक मंच से जुड़ेंगे। जनसुरक्षा पोर्टल केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा शुरू की गयी एक पहल है, "जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के लिये डिजिटल नामांकन और दावा निपटान की सुविधा प्रदान की जाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^