गोयल ने अमेरिका में निवेशकों के साथ की बैठकें, निवेश के अवसरों की दी जानकारी
03-Oct-2024 08:55 PM 2356
नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की यात्रा में न्यूयार्क में अपने प्रवास के दूसरे दिन उद्योग एवं व्यवसाय जगत के विभिन्न हस्तियों और प्रवासी भारतीयों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। मंत्री गोयल ने न्यूयार्क प्रवास बुधवार को भी बैठकों का सिलसिला जारी रखा और ब्लैकरॉक के मुख्य परिचालन अधिकारी रॉबर्ट गोल्डस्टीन, सिस्टम टेक्नोलॉजी ग्रुप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनूप पोपट, टिलमैन होल्डिंग्स के सीईओ संजीव आहूजा, सी4वी के सीईओ शैलेश उप्रेती, और जेनस हेंडरसन इन्वेस्टर्स के सीईओ अली डिबज सहित प्रमुख निवेशकों से मुलाकात की। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रायल की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल ने इन बैठकों में निवेशकों और उद्यमियों के साथ भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सहयोग के अवसरों पर चर्चा। उन्होंने उन्हें कारोबार शुरू करने या पहले से चल रहे अपने कारोबार के विस्तार के लिए अमंत्रित किया । साथ ही उन्होंने भारत में व्यापार करने में आसानी को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रमुख व्यापार विशेषज्ञों से सुझाव और विचार भी प्राप्त किए। श्री गोयल ने इस दौरान वहां भारतीय मूल के युवा उद्यमी एवं न्यूज़वीक के सीईओ देव प्रगद से भी बातचीत की, जो मीडिया की दुनिया में बहुत बड़ा प्रभाव और सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। श्री गोयल ने अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के सदस्यों के साथ दोपहर भोजन पर बैठक में भारत में कारोबार में आसानी, बुनियादी ढांचे के विकास, आईपीआर सुधारों और उचित प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में शामिल निवेशकों ने भारत सरकार द्वारा देश में नवाचार, रोजगार सृजन और स्वस्थ औद्योगिक विकास के उद्देश्य की गयी नयी पहलों को लेकर उत्साह प्रदर्शित किया। उन्होंने भारतीय मूल के लोगों, गैर-लाभकारी संगठन और न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन में कार्यरत भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के सदस्यों ने भी मंत्री के साथ चर्चा की। चर्चा में प्रवासी भारतीय की वैश्विक स्तर पर शक्ति और प्रभाव तथा भारत के में सहयोग और नये अवसरों पर मुख्य रूप से बातचीत हुई। वाणिज्य मंत्री ने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) द्वारा रत्न और आभूषण उद्योग के व्यवसायियों के साथ भी एक बैठक की। न्यूयार्क इस क्षेत्र का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। उन्होंने वैश्विक रत्न आभूषण बाजार में एक प्रमुख व्यापारिक देश के रूप में भारत की शक्ति पर प्रकाश डाला, और सहयोग, निवेश और नवाचार की संभावनाओं पर जोर दिया, जो इस क्षेत्र में कारोबार को और आगे बढ़ा सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^