गोवावासियों के लिए आवास अधिकार योजना लायेगी तृणमूल कांग्रेस
11-Jan-2022 10:32 PM 7830
पणजी 11 जनवरी (AGENCY) तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा की कि वह गोवा की सत्ता में आने पर यहां की जनता के लिए आवास अधिकार योजना शुरू करेगी। तृणमूल कांग्रेस ने गोवा के मतदाताओं से कहा कि वह सरकार बनने के 250 दिनों के भीतर अपने इस वादे को पूरा करेगी। पार्टी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) गठबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकार बनाने के 250 दिनों के भीतर 1976 से पहले गोवा में रहने वाले सभी परिवारों को कब्जे वाली भूमि का स्वामित्व अधिकार और बेघरों के लिए 50,000 सब्सिडी वाले घर प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा गोवा दमन और दीव कृषि किरायेदारी अधिनियम-1964 और गोवा दमन और दीव मुंडकर (बेदखली से संरक्षण) अधिनियम-1975 जैसे जन-समर्थक कानूनों को लागू करेगी। . तृणमूल कांग्रेस का गोवा में एमजीपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन है। गोवा में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^