02-Feb-2022 10:37 PM
2953
पणजी 02 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार होगी और लोग कांग्रेस के लिये मतदान करेंगे।
श्री पटोले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा,“गोवा के लोगों को भाजपा के कुप्रबंधन का खामियाजा भुगतना पड़ा है, इसलिये मतदाता कांग्रेस को जरूर चुनेंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने कोरोना के मरीजों को मारा है और उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। कांग्रेस नेता का यह भी आरोप रहा कि भाजपा की सरकार ने गोवा में खनन गतिविधियों को बंद कर दिया है।
श्री पटोले ने कहा,“कोरोना काल में और खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के माध्यम से लोगों ने भाजपा के असली चेहरे को देख लिया है। भाजपा की सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार भी किया है।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पणजी सीट पर भी जीत हासिल करेगी।
श्री पटोले ने कहा,“लोगों ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पास काफी सारा पैसा आ गया है, वही शख्स जिसके पास उनकी राजनीति के शुरुआती दिनों में सिर्फ एक वैगन-आर था। लाेगों को पता है कि उनके पास पैसे कहां से आये हैं और भाजपा के खिलाफ लोगों का यही गुस्सा उनकी घर का कारण होगा।...////...