गोरखपुर लायंस ने मेरठ मावर्रिक्स के सामने घुटने टेके
31-Aug-2024 09:45 PM 8482
लखनऊ 31 अगस्त (संवाददाता) खेल के हर विभाग ने गोरखपुर लायंस को बौना साबित करते हुये मेरठ मावर्रिक्स ने शनिवार को यूपी टी20 लीग के एक मुकाबले में जीत का सेहरा बांधा। इकाना स्टेडियम पर मेरठ माविर्रक्स ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खाेकर 164 रन बनाये जिसके जवाब में गोरखपुर लायंस की पूरी टीम 19.1 ओवर के खेल में 116 रन बना कर सिमट गयी और मेरठ ने यह मुकाबला आसानी से 48 रन से अपने नाम कर लिया। प्लेयर आफ द मैच मेरठ के यश गर्ग बने जिन्होने न सिर्फ 26 रन की नाबाद पारी खेली बल्कि गोरखपुर के तीन विकेट झटक कर उसे आत्मसमर्पण को मजबूर कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^