ज्ञान के बिना विकास संभव ही नहीं है: भूपेंद्र पटेल
25-Apr-2022 10:29 PM 5951
अहमदाबाद, 25 अप्रैल (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि 21वीं सदी यह ज्ञान की सदी है। ज्ञान के बिना विकास संभव ही नहीं है। ऐसे में ज्ञान का समाज के हित के लिए उपयोग करना यह समय की माँग है। श्री पटेल अहमदाबाद के सरदार पटेल कम्युनिटी हॉल में आज आयोजित गुजरात कैंसर सोसायटी मेडिकल कॉलेज के छठ्ठे बैच के 140 छात्रों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह वास्तव में शिक्षा का अंत नहीं है, बल्कि पेशेवर करियर के साथ-साथ समाज सेवा की शुरूआत है। इतना ही नहीं आज जब आप सभी छात्रों को डॉक्टर के रूप में पहचान मिल रही है तो यह तय है कि समाज में आपको प्राप्त हुई नई पहचान ही समाज की भलाई के लिए उपयोगी बनेगी । मुख्यमंत्री ने राज्य में मेडिकल कॉलेज की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज से दो-ढाई दशक पहले तक राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या सामान्य तथा कुछ ही सीटें थी। इस कारण गुजरात के युवाओं को मेडिकल में दाखिला लेने के लिए बड़ी फीस चुकाकर गुजरात के बाहर जाना पड़ता था। आज इस स्थिति में परिवर्तन आया है। तत्कालिन मुख्यमंत्री तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भगीरथ प्रयासों के चलते राज्य के युवाओं के राज्य में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु सुविधाएँ प्रदान की गई है। वर्ष 2002-03 तक राज्य में केवल 11 मेडिकल कॉलेज थी। इसकी तुलना में आज राज्य में 31 मेडिकल कॉलेज है। केवल 1375 मेडिकल की सीटें थी, जो आज बढ़कर 5700 हुई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चिकित्सा पेशा यह पवित्र पेशा है। रोगी डॉक्टरों को भगवान का रूप मानते हैं। डॉक्टर बनकर आप सभी को समाज सेवा का दायित्व निभाना है। पिछले छात्रों की तुलना में कोरोना के कठिन समय में आप सभी को अनेक लोगों का उपचार करने का मौका मिला है। इस लिहाज से आप सभी को दहशत और महामारी दोनों के सामने लड़ने का अनुभव है। ऐसे में आप सभी लोगों की समाज के लिए विशेष जिम्मेदारी बनती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^