29-Jun-2025 05:56 PM
6680
नई दिल्ली, 29 जून (संवाददाता) ओडिशा में पुरी का समुद्र तट जहां लाखों पर्यटक और श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं, वहीं उनकी सुरक्षा का जिम्मा दशकों से नोलिया समुदाय के बहादुर लाइफगार्ड निभा रहे हैं और इसी सेवा भावना को सम्मान देते हुए अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने हाल ही में पुरी पहुंचकर इन लाइफगार्ड से मुलाकात की और उनकी जरूरतों को गंभीरता से सुना।
श्री अडानी अपने परिवार पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे थे। रथ यात्रा में सेवा देने के साथ उन्होंने इस्कॉन किचन में महाप्रसाद वितरण में भी भाग लिया। इसके बाद उन्होंने समुद्र किनारे उन लोगों से मुलाकात की, जिनकी सतर्कता हजारों जिंदगियों की सुरक्षा करती है।
पुरी के नोलिया समुदाय के लोग पारंपरिक मछुआरे हैं, लेकिन दशकों से ये समुद्र में नहाने आए लोगों की जान बचाने में जुटे हैं। करीब 450 से ज्यादा लाइफगार्ड छह संगठनों के तहत 'पुरी बीच लाइफगार्ड महासंघ' में कार्यरत हैं। समुद्र किनारे होटल क्षेत्रों से लेकर ब्लू फ्लैग बीच तक ये हर जगह मुस्तैद रहते हैं।
लाइफगार्ड ने श्री अडानी को बताया कि उनके पास अक्सर पर्याप्त उपकरण नहीं होते और प्रशिक्षण की भी जरूरत होती है। इसे सुनते हुए अडानी समूह ने तुरंत कार्रवाई की। ग्रुप की ओर से लाइफ जैकेट, सुरक्षा रस्सी, टॉर्च और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए। साथ ही, नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को भी फ्लोरोसेंट जैकेट और सुरक्षात्मक सामग्री दी गई।
श्री अडानी ने इस अवसर पर कहा, “पुरी के नोलिया लाइफगार्ड अपने सेवा भाव से सभी के लिए प्रेरणा हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए अडानी समूह हमेशा उनके साथ है।...////...