जयपुर के बिल्डर को कॉल कर गैंगस्टर ने मांगी रंगदारी
11-Sep-2021 04:51 PM 3557
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर के एक बिल्डर को वॉट्सऐप कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। खास बात है कि लॉरेंस बिश्नोई अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। उसने फोन कर बोला कि मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए की आवश्यकता है। दो दिन का समय देता हूं। रुपए की व्यवस्था कर लेना। पुलिस को सूचना दी तो मैं पैसे नहीं लूंगा, मेरे शूटर घूमते रहते हैं। बिल्डर ने जवाहरनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। जवाहर नगर के रहने वाले निश्चल भंडारी ने बताया कि 7 सितंबर को एक अनजान मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आया। उसने कॉल रिसीव किया तो बोला कि मैं तिहाड़ जेल से लारेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए। तुम्हें दो दिन का समय दे रहा हूं। जल्दी रुपए की व्यवस्था कर लो। उसने बोला कि दो दिन बाद दोबारा से फोन कर जगह और समय बता दूंगा। भंडारी ने बताया कि उसने कहा कि पुलिस के पास जाने की गलती मत करना। नहीं तो मैं रुपए नहीं, कुछ ओर ही लूंगा। मेरे शूटर हर जगह घूमते रहते हैं। बिल्डर काफी घबरा गया। हालांकि उसने ये बात किसी को नहीं बताई थी। बिल्डर का जयपुर में 15 से अधिक जगहों पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। दो दिन बाद कॉल कर रुपए मांगे बिल्डर के पास 9 सितम्बर को दोपहर दोबारा वॉट्सऐप कॉल आया। बिल्डर काफी डर गया था। उसने कॉल रिसीव नहीं किया। उसके पास फिर वॉट्सऐप कॉल आया। उसने तब भी रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसी नंबर से दो मैसेज आए। पहले मैसेज में डॉट (.) आया था। दूसरे मैसेज में प्रश्न चिन्ह (?) भेजा गया। दोनों मैसेज भेजने के बाद उसके पास दो बार कॉल आया था। उसने दोनों कॉल रिसीव नहीं किए। बार-बार कॉल आने पर वह घबरा गया था। तब उसने 10 सितम्बर को जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल मोबाइल नंबरों की लोकेशन निकाल रही है। builder..///..gangster-asked-for-extortion-by-calling-the-builder-of-jaipur-316650
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^