गैरसैंण में पेश बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान-धामी
19-Mar-2023 10:43 PM 3923
चंपावत/नैनीताल, 19 मार्च (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि गैरसैंण में प्रस्तुत बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा। श्री धामी ने यह बात आज शाम को टनकपुर में सरस आजीविका मेले के उद्घाटन के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि चाहे किसान हो, बागवानी करने वाला हो, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हो, चाहे किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति हो किसी को भी नही छोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश तभी आगे बढ़ सकता है, जब लोग आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि आजीविका मेलों के माध्यम से जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए "आत्मनिर्भर भारत" मंत्र को भी मजबूती मिलती है। साथ ही मेले के संचालन से ग्रामीण उत्पादों के विपणन हेतु बाजार उपलब्ध होगा और देश-विदेश तक उत्पादों के प्रचार प्रसार में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जहां उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक महिलाओं को अवसर प्रदान कर विकासात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों में आज महिलाओं की सहभागिता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की व्यवसायिक गतिविधियों को गति देने, उनकी आर्थिक सशक्तता बढ़ाने एवं उन्हें स्थायित्व प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के सभी 13 जनपदों के 95 विकासखण्डों में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की शुरूआत की गयी है। इससे निश्चित ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सदस्यों में व्यवसाय संचालन एवं विपणन कौशल के साथ साथ स्वावलंबन की भावना भी विकसित होगी और गरीब परिवार की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 4 लाख 22 हजार परिवारों को संगठित कर 56362 समूह तथा 5718 ग्राम संगठन तैयार किये गये हैं। इन संगठनों को व्यवसायिक गतिविधियों से निरंतर जोड़े रखने के लिए 350 पंजीकृत सहकारिताओं का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व से आज उत्तराखंड राज्य को जी-20 की तीन बैठके आयोजित करने का मौका मिला है, जिसकी प्रथम बैठक 28, 29 और 30 मार्च को रामनगर में होनी है। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत देश में उत्तराखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मंदिर माला मिशन के तहत सभी मंदिरों का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। हमारी सरकार पलायन जैसी वृहद समस्या के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^