गहलोत के कोटा में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर दिए बयान पर केन्द्र सरकार का पलटवार
16-Sep-2023 09:38 PM 9184
कोटा, 16 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए बयान पर केन्द्र सरकार ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने तथ्यों को ध्यान में रखे बिना भ्रामक बयान दिया है। श्री गहलोत के बयान के बाद इस मामले पर बयानबाजी शुरु हो गई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के स्थानीय विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए नियमों के तहत ही 106 करोड़ रूपये देने से मुकर रही है वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार द्वारा जमीन सौंपने में धीमी गति अपनाने से कोटा हवाई अड्डे के विकास की प्रक्रिया में देरी हुई है। इससे पता चलता है कि श्री गहलोत को राज्य में कोटा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे या नागरिक उड्डयन के विकास में सबसे कम दिलचस्पी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^