10-Feb-2023 08:54 PM
1443
जयपुर, 10 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक किस्म से चुनावी बजट पेश किया, सपनों का सौदागर कहें तो अतिश्योक्ति नहीं है।
डा पूनियां ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान में जिस तरीके से पेपर लीक करने वालों का बोलबाला है, शायद बजट भी इसी तरह लीक कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मुख्यमंत्री पिछले बजट का पन्ना पढ़ रहे थे, सरकार की फितरत कैसी है, सरकार कैसे काम करती है पता लग जाता है, जिस तरीके का असंतुलन दिखा उनके भाषण में।
उन्होंने कहा कि गहलोत घोषणा तो करते हैं, लेकिन धरातल पर नहीं उतरती हैं, उनकी जनघोषणाएं भी 80 प्रतिशत पूरी होने का दावा करते हैं, लेकिन जनघोषणा पत्र की मांगें भी पूरी नहीं हुई, चार बजटों में जो उन्होंने घोषणाएं की वो भी पूरी नहीं हुई।...////...