20-Nov-2022 09:47 PM
2984
जयपुर, 20 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रतापगढ़ जिले में सड़क विकास कार्यों के लिए 99.41 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री की मंजूरी से प्रतापगढ़ जिले में मध्यप्रदेश सीमा से बोरदीया, उठेल, रायपुर, सेवना, उदियाखेड़ी, खेड़ीया माताजी, दुधिया, मोहेड़ा, नौगांव, बनेड़िया, बिरावली, गन्धेर एवं रोकड़िया हनुमानजी प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तक तथा भावगढ़ से नौगांव, गौतमेश्वर, बगड़ावद, रतनपुरिया, पण्डावा एवं बोरिया सड़क तक सड़कों को चौड़ा करने एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य पूर्ण हो सकेंगे। उक्त सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों से जहां एक उत्कृष्ट सड़क तंत्र विकसित होगा, वहीं आमजन को आवागमन में सुगमता होगी।...////...