गाजा पर इजरायली हमलों में 184 लोगों की मौत-हमास
05-Jan-2025 02:01 PM 8966
गाजा 05 जनवरी (संवाददाता) गाजा पट्टी में इजरायली सेना के पिछले 72 घंटों में किए गए 94 हवाई हमलों और गोलीबारी में 184 लोग मारे गए है। हमास द्वारा संचालित गाजा मीडिया कार्यालय ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी। कार्यालय ने अपने बयान में निहत्थे नागरिकों और आवासीय क्षेत्रों विशेषकर गाजा शहर को निशाना बनाते हुए वृद्धि को "खतरनाक और क्रूर" बताया। बयान में कहा गया है कि कई पीड़ित या तो मारे गए या घायल हुए, मलबे में फंसे रहे, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के कारण उनकी अस्पतालों तक पहुंच में बाधा उत्पन्न हुई। गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमले हिंसक रूप से तेज हो गए हैं जिसे स्थानीय निवासियों ने असाधारण रूप से कठिन अवधि बताया है। बयान में इन "भयानक अपराधों" के लिए इजरायली सेना को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया गया और इजरायल को हथियार और राजनीतिक समर्थन प्रदान करने के लिए अमेरिकी प्रशासन की भी आलोचना की गई। बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इन "जघन्य अपराधों" का दस्तावेजीकरण करने और अपराधियों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र जांच टीमों को भेजकर अपने कानूनी और नैतिक दायित्वों को बनाए रखने का आह्वान किया गया। गाजा पर इजरायली हवाई हमले गुरुवार सुबह तब शुरू हुए जब रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर रॉकेट दागना बंद नहीं किया तो "अभूतपूर्व बल" का इस्तेमाल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को शत्रुता फैलने के बाद से इज़रायल गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान में लगा हुआ है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हमलों में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनी मौतें हुई हैं। यह युद्ध दक्षिणी इज़रायल पर हमास के हमले के कारण शुरू हुआ था जिसमें 1,200 से अधिक इज़रायली मारे गए और लगभग 250 बंधकों का अपहरण कर लिया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^