04-Sep-2021 07:58 PM
8163
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में चेकअप कराया और लौट गए। उन्हे सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार आने लगा। इसके बाद उन्हें मेदांता ले जाया गया। हालांकि, करीबियों का कहना है, वे रुटीन टेस्ट के लिए यहां आए थे, जहां डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है।
बता दें कि कमलनाथ दिल्ली दौरे पर थे। वे 6 सितंबर को भोपाल आकर संगठन की बैठक लेने वाले थे। ऐसे में अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका भोपाल दौरा रद्द हो गया है। संगठन की बैठक भी स्थगित कर दी गई है।
पहले भी हो चुके हैं एडमिट
कमलनाथ दो माह पहले भी मेदांता अस्पताल में एडमिट किए गए थे। इसके बाद 5 दिन के बाद स्वस्थ होकर लौटे थे। हालांकि, इस बार भी उनके करीबियों का कहना है, वे माइनर टेस्ट के लिए गए हैं। पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है।
kamalnath..///..former-cm-kamal-nath-returned-after-getting-a-checkup-in-medanta-gurgaon-after-high-fever-and-shortness-of-breath-315387