अररिया में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत
21-Sep-2021 12:44 PM 2899
अररिया| इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के अररिया जिले से आ रही है जहां एक सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पांचों युवक हुंडई कार पर सवार होकर अनंत मेला से वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में कार पर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा पलासी थाना इलाके के कलियागंज मार्ग-डाला मोड़ पर हुआ जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का काम शुरू किया और सभी शवों समेत हादसे का शिकार हुई कार को पानी भरे गड्ढे से निकाला. फिलहाल सभी शव पलासी में ही हैं. हादसे का शिकार हुए मृतकों की पहचान लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकंटा के नवीन साह के रूप मे हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा. एक साथ पांच दोस्तों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. death accident..///..fierce-road-accident-in-araria-painful-death-of-five-friends-in-car-318647
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^