एयर इंडिया और इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से रद्द की कई उड़ानें
13-May-2025 04:46 PM 8664
नई दिल्ली, 13 मई (संवाददाता) देश के मौजूदा हालात को देखते हुए विमानन कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने आज उत्तर और पश्चिम भारत के कई शहरों के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया। एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानों को 13 मई के लिए स्थगित करने की घोषणा की। वहीं, निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार देर रात जारी अपनी एडवाइजरी में जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की सूचना दी है। दोनों विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाईअड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच कर लें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ग्राहक सेवा से संपर्क करें। विमानन कंपनियों ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए यह भी बताया कि उनकी टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हालात सामान्य होने के बाद उड़ानें दोबारा बहाल की जाएंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^