यूपी में रात का भी कोरोना कफ्र्यू समाप्त
21-Oct-2021 01:15 PM 1237
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा कन्टेन्मेनट जोन के बाहर प्रदेश के समस्त जनपदों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कफ्र्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कफ्र्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया। विदित हो कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है। इसके दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। curfew..///..even-night-corona-curfew-ends-in-up-324197
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^