13-Aug-2022 09:41 PM
3523
मुंबई, 13 अगस्त (AGENCY) स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के महत्वपूर्ण अवसर पर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हर घर तिरंगा-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली को बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा ने झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें एसबीआई के 200 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
एसबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पांच किमी की रैली में नरीमन पॉइंट स्थित एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर से मरीन ड्राइव और वापस जाने का मार्ग शामिल था।
श्री खारा ने कहा, “ यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। बैंक ने आजादी के बाद से हमारे देश के विकास को करीब से देखा है और इसका उद्देश्य हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, वीर उपलब्धियों और समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाना है। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे राष्ट्रव्यापी समारोह का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान की बात है।...////...