एसबीआई ने ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने को जागृति यात्रा से की भागीदारी
17-Nov-2024 07:11 PM 8019
मुंबई 17 नवंबर (संवाददाता) देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्रामीण युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए जागृति यात्रा 2024 के साथ भागीदारी की है। एसबीआई ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि इस भागीदारी के तहत वह देश के टियर 2 और टियर तीन क्षेत्रों में 8000 किलोमीटर की 15-दिवसीय उद्यमशीलता यात्रा का समर्थन करेगा। इस भागीदारी के माध्यम से एसबीआई 500 युवा आकांक्षियों को उद्यमशीलता के रास्ते तलाशने, विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त करने और व्यवहारिक ज्ञान सीखने में संलग्न होने के अवसर बनाने में मदद कर रहा है। युवा उद्यमियों के विकास को बढ़ावा देकर एसबीआई का लक्ष्य 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को आगे बढ़ाना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^