एसबीआई का तिमाही मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा
08-Nov-2024 11:53 PM 4083
नयी दिल्ली 08 नवंबर (संवाददाता) देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 14330 करोड़ रुपये के मुकाबले 28 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर 18331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 सितंबर 2024 तक 5.37 प्रतिशत बढ़कर 41620 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 39500 करोड़ रुपये रही थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^