एसबीआई का चौथी तिमाही का लाभ 41.28 प्रतिशत उछलकर 9,114 करोड़ रुपये
13-May-2022 11:02 PM 8984
मुंबई, 13 मई (AGENCY) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को जारी वित्तीय परिणाम में 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुयी चौथी तिमाही में 41.28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,114 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध लाभ 55.19 प्रतिशत बढ़कर 31,676 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई का शेयरपूंजी पर प्रतिफल (आरओई) वित्त वर्ष 2021-22 में 13.92 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले से 3.98 प्रतिशत ऊंचा है। चौथी तिमाही में बैंक की घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 0.29 प्रतिशत बढ़कर 3.40 प्रतिशत रही। इस दौरान एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में 15.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। एसबीआई का चौथी तिमाही में परिचालन लाभ 19,717 करोड़ रुपये रहा जबकि बैंक ने पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 5.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75,292 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ दर्शाया। चौथी तिमाही में सलाना आधार पर एक साल पहले की तुलना में बैंक का समग्र ऋण कारोबार 11 प्रतिशत ऊंचा रहा। घरेलू बाजार में ऋण में 10.27 प्रतिशत की वृद्धि रही। ऋण कारोबार में खुदरा व्यक्तिगत ऋण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें वर्ष के दौरान 15.11 प्रतिशत की वृद्धि रही। एसबीआई के विदेश कार्यालयों का ऋण कारोबार 15.42 प्रतिशत बढ़ा। एसबीआई का खुदरा ऋण व्यवसाय 10 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। वर्ष के दौरान एसबीआई के गृह ऋण कारोबार में वार्षिक आधार पर 11.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। बैंक का कॉरपोरेट ऋण चौथी तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 6.35 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि इससे पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 11.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। मार्च, 2022 के अंत में बैंक की जमा राशि 40,51,534 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर 10.06 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर जमा में 5.29 प्रतिशत की वृद्धि रही। एसबीआई का वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में सकल अवरुद्ध ऋण (एनपीए) 1.01 प्रतिशत घटकर 3.97 प्रतिशत रहा जबकि मार्च, 2021 के अंत में यह 4.98 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 1.5 प्रतिशत से घटकर 1.02 प्रतिशत रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.10 प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है और इसके लिए रिकॉर्ड की तारीख 26 मार्च, 2022 है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^