19-Jun-2025 06:39 PM
5216
चेन्नई, 19 जून (संवाददाता) हॉकी इंडिया और तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप 2025 के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया।
आज यहां आयोजित समारोह में हॉकी इंडिया ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 की मेजबानी के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और टूर्नामेंट के लोगो का आधिकारिक अनावरण भी किया।
आगामी 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक होने वाला यह दो सप्ताह का टूर्नामेंट चेन्नई और मदुरै शहरों में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार दुनिया भर की 24 टीमें भाग लेंगी।
इस अवसर पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “हमें गर्व है कि तमिलनाडु को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी के लिए चुना गया है। यह न केवल हमारे राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। इस तरह के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करना सभी स्तरों पर खेल को समर्थन और विकास देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “चौथी बार एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी करना एक सम्मान की बात है और प्रमुख खेल आयोजनों के एक भरोसेमंद और जोशीले मेजबान के रूप में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है। यह टूर्नामेंट युवाओं, प्रतिभाओं और वैश्विक हॉकी समुदाय का उत्सव है। इस संस्करण में 24 टीमों का शामिल होना खेल की बढ़ती पहुंच को दर्शता है और हम हर महाद्वीप से सर्वश्रेष्ठ जूनियर प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।...////...