02-Feb-2023 09:22 PM
7045
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (संवाददाता) भारत से मिलेट्स (ज्वार, बाजरा और मोटे अनाज) तथा इसके मूल्य वर्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ वीडियो क्रांफ्रेंसिंग सुविधा के जरिए क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार एपीडा ने इस अवसर पर यूएई के लिए ई-कैटलॉग (डिजिटल विवरण सूची) जारी की। इस कैटलॉग में भारतीय बाजरा में उपलब्ध मिलेट्स (मोटे अनाज) और उनके मूल्यवर्धित उत्पादों की सूची, सक्रिय निर्यातकों की सूची, इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप, एफपीओ और आयातक/खुदरा श्रृंखला/हाइपर बाजार आदि की जानकारी शामिल है।...////...