एमवे इंडिया की रेसलर संग्राम सिंह के साथ साझेदारी
22-Jun-2022 11:56 PM 2548
नयी दिल्ली 22 जून (AGENCY) स्वास्थ्य, फिटनेस और पोषण को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने पूरे भारत में स्वास्थ्य एवं फिटनेस समुदाय-निर्माण कार्यक्रम शुरू करते हुये रेसलर संग्राम सिंह के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसके ब्रांड एंबेसडर और रेसलर संग्राम सिंह भारत के युवाओं और महिलाओं के बीच फिटनेस व स्वास्थ्य समुदाय निर्माण को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता फैलाने का नेतृत्व करेंगे। यह फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों में स्वास्थ्य का समर्थन करने संबंधी एमवे इंडिया के फोकस के अनुरूप कदम है, ताकि पोषण संबंधी सही मार्गदर्शन के साथ अपने फिटनेस लक्ष्यों को बनाए रखने में मदद मिल सके। एमवे इंडिया के सीएमओ अजय खन्ना ने कहा, “आज भारत के युवाओं और महिलाओं के लिए निवारक स्वास्थ्य देखभाल सबसे पहले है। देश में फिटनेस और न्यूट्रिशन सप्लीमेंट के प्रति बढ़ती दिलचस्पी भी दर्ज की गई है, विशेष रूप से युवाओं के बीच वेलनेस इंडस्ट्री में लगातार वृद्धि हुई है। बदलती जीवन शैली, लंबे समय तक घर में रहने और इसी तरह की कई अन्य विवशताओं ने उपभोक्ताओं के मानसिक व शारीरिक कल्याण पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। अपनी कल्याण पहलों के माध्यम से हम उचित पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें किसी की दैनिक पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स तो शामिल हैं ही, साथ ही इन फिटनेस कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलती है। संग्राम सिंह के साथ हमारा गठजोड़ हमें स्वस्थ रहने और समग्र स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में और अधिक जागरूकता फैलाने में मदद करेगा। लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के अपने विजन के साथ हम एक स्वस्थ भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं। भारत भर में हमारी पहलों को मिले शानदार समर्थन को देखकर मुझे असीम खुशी हो रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^