18-Jul-2024 08:31 PM
9023
नयी दिल्ली 18 जुलाई (संवाददाता) केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंद्धी जीतन राम मांझी ने गुरूवार को कहा “ आज हम पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हो गए हैं, बिचौलिए और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ आ गई हैं, हम कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ा रहे हैं, वायु प्रदूषण बढ़ा रहे हैं, इसका दुष्प्रभाव है। अब समय की मांग है कि एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाए जिससे बेरोजगारी से परेशान लोगों को भी बचाया जा सकता है।”
श्री मांझी ने एमएसएमएई राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे के साथ एनएसआईसी के नए कौशल विकास प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। ओखला में एनएसआईसी तकनीकी सेवा केंद्र (एनटीएससी) में नए कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में एमएसएमई सचिव एस.सी.एल. दास, जेएस-एसएमई मर्सी एपाओ और एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एसएस आचार्य उपस्थित थे।...////...