एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान को 7.5 करोड़ डॉलर का दान दिया
16-Oct-2024 02:32 PM 5750
वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (संवाददाता) अमेरिकी अरबपति उद्यमी एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान का समर्थन करने के लिए बनाई गई एक राजनीतिक कार्रवाई समिति (पीएसी) को लगभग 7.50 करोड़ डॉलर का दान दिया है। अमेरिकी संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) की मंगलवार को प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार, श्री मस्क ने जुलाई से सितंबर की अवधि में अमेरिका पीएसी को 7.49 करोड़ डॉलर का दान दिया। गौरतलब है कि श्री ट्रम्प पांच नवंबर को होने वाले मतदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^