एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
01-Apr-2024 06:43 PM 1851
वेलिंगटन 01 अप्रैल (संवाददाता) एमी जोन्स की नाबाद 92 रन और चार्ली डीन के नाबाद 42 रनों की पारी के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम को एकदिवसीय मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। जोन्स और डीन की जोड़ी ने 130 रन की अटूट साझेदारी कर ना केवल अपनी टीम को ऐसे समय संकट से निकाला जब टीम छह विकेट पर 79 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। यह महिला एकदिवसीय मुकाबले में सातवें विकेट या निचले क्रम की सबसे बड़ी साझेदारी है। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में टैमी ब्यूमोंट का विकेट गवां दिया। माया बाउचर 31 रन, हैदर नाइट 12 रन, नेट साइवर ब्रंट 12 रन और डैनी व्याट 16 रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड ने एक समय एक के बाद एक अपने छह विकेट 79 के स्कोर पर गवां दिये। उसके बाद एमी जोन्स और चार्ली डीन की महत्वपूर्ण साझेदारी के जरिए पारी को संभाला और टीम को 41.2 ओवर में छह विकेट पर 209 रन बनाकर टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^