ईरान ने दी अमेरिकी दखलंदाजी संबंधी चीन की रिपोर्ट की जानकारी
20-Aug-2024 05:55 PM 5386
तेहरान, 20 अगस्त (संवाददाता) ईरान ने हाल ही में, चीन की ओर से जारी एक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है जिसमें अमेरिकी सरकार दूसरे देशों की राज्य शक्ति को कमजोर और उनके आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करने के प्रयासों के बारे में बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर कनानी ने तेहरान में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में इस माह की शुरुआत में, चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी ‘द नेशनल एन्डाउमन्ट फॉर डेमोक्रेसी: व्हाट इट इज एंड व्हाट इट डज’ नामक रिपोर्ट पर टिप्पणी की कि चीन की एक रिपोर्ट में 1983 से नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी के इतिहास का विस्तार से बताया गया है, जिसमें लोकतंत्र को बढ़ावा देने के बहाने राज्य की सत्ता को नष्ट करने, दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देने, विभाजन और टकराव को भड़काने, जनमत को गुमराह करने तथा वैचारिक घुसपैठ करने के इसके तरीकों को उजागर करने के लिए उदाहरणों का इस्तेमाल किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^