एचडीएफसी की चौथी तिमाही का लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,700 करोड़ रुपये
02-May-2022 09:31 PM 4236
मुंबई, 02 मई (AGENCY) आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 3,700 करोड़ रुपये का लाभ कमाया जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। ब्याज आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्तियों (ऋणों) की गुणवत्ता में सुधार से कंपनी के लाभ में इजाफे में मदद मिली है। इससे पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,180 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी द्वारा सोमवार को जारी वित्तीय परिणाम के अनुसार चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 14 प्रतिशत बढ़कर 4,601 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह इसी दौरान इस मद में उसकी आय 4,027 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च (2021-22) में एचडीएफसी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के 12,027 से 14.25 प्रतिशत बढ़कर 13,742 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी को वर्ष के दौरान शुद्ध ब्याज आय के रूप में 17,119 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो वर्ष 2020-21 की 14,970 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। एचडीएफएसी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही का कारोबार कोविड के कारण प्रभावित हुआ था लेकिन 31 मार्च 2022 की तिमाही में कारोबार में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया गया। इकतीस मार्च को समाप्त आखिरी तिमाही में व्यक्तिगत ऋणों की मंजूरी और ऋण वितरण में क्रमशः 38 और 37 प्रतिशत का सुधार रहा। इकतीस मार्च 2022 को एचडीएफसी के अवरुद्ध व्यक्तिगत ऋण (एनपीएल) का अनुपात 0.99 प्रतिशत था जबकि व्यक्तिगत ऋणों में सकल अवरुद्ध ऋणों(जीएनपीएल) 4.76 प्रतिशत रहा। राशि के हिसाब से 31 मार्च 2022 को एचडीएफसी की जीएनपीएल 10,741 करोड़ रुपये रही जो सकल ऋण पोर्टफोलियो का 1.91 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में एचडीएफसी के प्रबंध में कुल संपत्ति 6,53,902 करोड़ रुपये थी जबकि इससे पिछले साल के अंत में यह संस्थान 5,69,894 करोड़ रुपये के ऋणों का प्रबंध कर रहा था। इसके प्रबंध के अधीन कुल संपत्ति में व्यक्तिगत ऋणों का हिस्सा 79 प्रतिशत था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^