दुनिया भर में 1.4 करोड़ कार्यस्थलों में कटौती करेंगे नियोक्ता
01-May-2023 10:26 PM 2655
मास्को 01 मई (संवाददाता) दुनिया भर के नियोक्ता 2027 तक 6.9 करोड़ कार्यस्थल बनाने की योजना बना रहे हैं, जबकि 8.3 करोड़ को बंद कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप 1.4 करोड़ कार्यस्थल या वर्तमान वैश्विक रोजगार का दो प्रतिशत हिस्सा समाप्त हो जाएगा। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इत्तेफाक से मई दिवस या मजदूर दिवस के दिन इस रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक,“इस रिपोर्ट में डेटासेट में परिलक्षित 67.3 करोड़ नौकरियों में से, उत्तरदाताओं को 6.9 करोड़ नौकरियों की संरचनात्मक नौकरी में वृद्धि और 8.3 करोड़ नौकरियों की गिरावट की उम्मीद है। यह 1.4 करोड़ नौकरियों की शुद्ध कमी या वर्तमान रोजगार के दो फीसदी से मेल खाती है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल नौकरी के विनाश के तीन प्रमुख चालकों में धीमी आर्थिक वृद्धि, आपूर्ति की कमी, इनपुट की बढ़ती लागत और उपभोक्ताओं के लिए बढ़ती जीवन लागत की उम्मीद है। दस्तावेज़ में यह भी कहा गया,“नियोक्ता यह भी मानते हैं कि भू-राजनीतिक विभाजन और कोविड-19 महामारी के चल रहे प्रभाव से श्रम-बाजार में व्यवधान आएगा, नियोक्ताओं के बीच एक समान विभाजन से नौकरियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।” इसमें कहा गया है कि उन सर्वेक्षण कंपनियों में से लगभग 75 प्रतिशत द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग किए जाने की उम्मीद है और "उच्च मंथन की ओर ले जाने का अनुमान लगाया गया था जिसके तहत 50 प्रतिशत संगठनों ने उम्मीद की थी कि इससे नौकरी में वृद्धि होगी और 25 फीसदी को उम्मीद है कि इससे नौकरी में कमी आएगी।” द फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2023 में 803 कंपनियों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम के आधार पर उक्त रिपोर्ट तैयार किया गया है जो सामूहिक रूप से 27 उद्योग समूहों और सभी विश्व क्षेत्रों की 45 अर्थव्यवस्थाओं में 1.13 करोड़ से अधिक श्रमिकों को रोजगार देते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^