27-Jan-2025 10:42 PM
1412
जयपुर, 27 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की चुनावों में हार से उनमें हताशा और निराशा घर गई और उन्हें लग रहा है कि भाजपा वर्ष 2028 में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में फिर से सरकार बना लेगी, इस कारण वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री गोदारा सोमवार को यहां अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में श्री डोटासरा ने बोला था कि कांग्रेस सरकार बना रही है लेकिन कांग्रेस हरियाणा में हार गई। इसके बाद उन्होंने बोला कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार बना रही है, वहां भी कांग्रेस हार गई और भाजपा की सरकार बन गई। उसी तरह अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी भाजपा सरकार बना रही है। ऐसे में श्री डोटासरा को लग रहा है कि भाजपा 2028 में भी मुख्यमंत्री फिर से सरकार बनाएगी।...////...