डूसू चुनाव: अभाविप ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
20-Sep-2024 09:10 PM 8882
नयी दिल्ली, 20 सितंबर (संवाददाता) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से ऋषभ चौधरी अध्यक्ष और भानु प्रताप सिंह उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। अभाविप ने शुक्रवार को यहां डूसू चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। अभाविप ने बताया कि ऋषभ चौधरी को अध्यक्ष, भानु प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, मित्रविंदा करनवाल को सचिव तथा अमन कपासिया को संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार बनाया है। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अभाविप के नेतृत्व वाले डूसू ने गत वर्षों में विद्यार्थियों के हित में निरंतर कार्य किया है, जिसके चलते विद्यार्थियों का अभाविप के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है। अभाविप पैनल से घोषित डूसू प्रत्याशियों ने डीयू में सकारात्मक शैक्षिक माहौल बनाने के लिए काफी काम किया है, जिसके चलते उन्हें अभाविप पैनल से डूसू का उम्मीदवार घोषित किया है। इस वर्ष अभाविप निश्चित रूप से चारों सीटों पर विजयी होगी और डीयू के विद्यार्थियों के हित में कार्य करेगी।” श्री शुक्ल ने कहा,“ डीयू के विभिन्न मुद्दों को अभाविप द्वारा प्रमुखता से उठाया जाता रहा है, अभाविप के नेतृत्व वाले डूसू द्वारा परिसर में सकारात्मक शैक्षिक परिवेश बनाने के लिए निरंतर कार्य किया गया है। अभाविप के अब तक के चुनाव प्रचार तथा संपर्क अभियान के दौरान अभाविप के समक्ष नए छात्रावासों का निर्माण करने, महिलाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन वैडिंग मशीन लगवाने, खेल संबधी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने, एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क, माइंडफुलनेस केंद्र स्थापित करने जैसे मुद्दे सामने आए हैं। हम इन मुद्दों को पूरा करने का काम करेंगे तथा विश्वविद्यालय समग्र विकास का केंद्र बन सके इसके लिए भी कार्यरत रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^