03-Oct-2023 11:42 PM
3800
नयी दिल्ली, 03 अक्तूबर (संवाददाता) डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रक़ेल पेना रोड्रिग्ज़ के नेतृत्व में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
श्री बिरला ने श्रीमती रोड्रिग्ज़ और प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। नवनिर्मित संसद भवन के बारे में बात करते हुए, श्री बिरला ने कहा कि यह भवन भारत की विविधता और लोकतांत्रिक यात्रा का प्रतीक है और इसमें देश के सभी भागों की संस्कृति, डिजाइन और सामग्री का समावेश किया गया है।
श्री बिरला ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने पर श्रीमती रोड्रिग्ज़ को बधाई दी और कहा कि दोनों देश के घनिष्ठ संबंध परस्पर मैत्री, लोकतंत्र के साझा मूल्यों और वैश्विक मुद्दों पर समान विचारों की मजबूत नींव पर आधारित हैं। श्री बिरला ने कहा कि दोनों देशों में सशक्त संसदीय प्रणालियां हैं और साझा लोकतांत्रिक मूल्य हैं, दोनों देशों को लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए संसदीय आदान-प्रदान को और अधिक बढ़ावा देना चाहिए।
श्री बिरला ने हाल ही में पारित नारी शक्ति वंदन विधेयक के बारे में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुए कहा कि इस कानून से भारत में महिलाओं के नेतृत्व में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। नयी दिल्ली में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन पर श्री बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व में भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल किया।
श्री बिरला ने कहा कि भारत में कई संसद सदस्य विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, डिजिटलीकरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, समावेशी विकास और सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर उत्साहित हैं और दोनों देश की संसद आपसी सहयोग के माध्यम से इन क्षेत्रों में आगे प्रगति कर सकती हैं। उन्होंने कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण और आपदा प्रबंधन आदि जैसे मुद्दों पर दोनों देशों की सरकारों और संसदों के बीच व्यापक सहयोग का आग्रह किया।
श्री बिरला ने कहा कि दोनों देशों में ऐतिहासिक और सुरम्य पर्यटन स्थल हैं और इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक साझा दृष्टिकोण विकसित किया जा सकता है। श्री बिरला ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत और डोमिनिकन गणराज्य के आर्थिक और व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। श्री बिरला ने यह भी कहा कि भारत इस संबंध में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है।
श्रीमती रोड्रिग्ज़ ने श्री बिरला को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और 'वैक्सीन मैत्री' के अंतर्गत भारत द्वारा समय पर कोविड टीकों की आपूर्ति किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे महामारी के दौरान उनके देश को बहुत मदद मिली। उन्होंने नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने की सराहना की और आशा व्यक्त किया कि भारत और डोमिनिकन गणराज्य अपने व्यापार को बढ़ाएंगे और इसमें विविधता लाने के साथ ही साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।
डोमिनिकन गणराज्य प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा नवनिर्मित संसद भवन में पहली उच्च स्तरीय राजनयिक यात्रा है। इससे पहले ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन संविधान सदन में किया जाता था।...////...