17-Aug-2021 09:00 AM
3704
बिलासपुर। तलवार से कुत्ते के पैर को काट दी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कुदुदण्ड बिलासपुर निवासी निधि जीवाश्रय मंगला में घायल पशु-पक्षियों का देखरेख करती है । शंकर नगर तोरवा निवासी आस्था बहेलिया ने सुबह 09.30 बजे फोन कर उसे बताया कि शंकर नगर ब्रीज के पास बीती रात में 1 बजे एक मोहल्ले के ही राहुल सिंह पिता अजय सिंह ने तलवार से मारकर लाल रंग के कुत्ता के पिछले दाहिने पैर को काट दिया है।
कुत्ता वही पर चिल्लाता पड़ा था जिसे मैं अपने घर लाकर रखी हूँ. उसकी सूचना पर निधि अपने साथी नंदनी खत्री व दिशा सिंह के साथ शंकर नगर पहुंची. जहाँ कुत्ता उसी के घर में दर्द से कराहते पड़ा था, कुत्ते का पिछला दाहिना पैर कटा है, उसके गर्दन में भी चोट के निशान है, खून निकल कर सुख गया था. निधि ने कुत्ते की प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद निधि ने घटना की रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई है । घटना की रिपोर्ट पर तोरवा थाना पुलिस ने धारा 429 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime..///..dogs-leg-was-cut-with-sword-accused-youth-arrested-311938