दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 4.3 फीसदी
10-Feb-2023 09:26 PM 8884
नयी दिल्ली 10 फरवरी (संवाददाता) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने औद्योगिक उत्पादन वृद्धि प्रतिशत थी। चालू वित्त वर्ष के पहले 09 महीने, अप्रैल - दिसंबर 2022- 23 के दौरान औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 5.4 फीसदी रही। शुक्रवार को जारी त्वरित सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आधार वर्ष ) 2011-12 , 144.7 अंक रहा। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के अनुसार दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रही जबकि खनन क्षेत्र का उत्पादन एक साल पहले की इसी माह की तुलना में 9.8 प्रतिशत ऊंचा रहा । इस दौरान बिजली के उत्पादन में 10.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर में पूंजीगत सामान उद्योग की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत तथा प्राथमिक वस्तु उद्योग की वृद्धि 8.3 फीसदी रही। माध्यमिक वस्तुओं के उत्पादन में 0.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। गैर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि टिकाऊ उपभोक्ता उद्योग की वृद्धि दिसंबर में 10.4 फीसदी रही। नाइट फ्रैंक इंडिया के निदेशक अनुसंधान विवेक राठी ने कहा कि नवंबर की तुलना में दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में गिरावट मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों के धीमा पड़ने के कारण है। श्री राठी ने कहा कि दिसंबर में निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर वस्तु क्षेत्र के उत्पादन में वृद्धि दर 8.2 फीसदी रही है। उन्होंने निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि के बीच क्षेत्र के प्रदर्शन को उल्लेखनीय बताया है और कहा है कि बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ाए जाने से आर्थिक वृद्धि, उपभोग वह मांग में और तेजी आएगी तथा इससे उद्योग में मजबूती आने की आगे संभावनाएं हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^