26-Jun-2025 12:58 PM
4471
नयी दिल्ली, 26 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक का कहना है कि दिल्ली पुलिस के लिये उनके दिल में विशेष स्थान है।नीरज पांडेय निर्मित-निर्देशित स्पेशल ऑप्स सीजन 1 वर्ष 2020 में प्रदर्शित हुआ था।अब जियो हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स 2 स्ट्रीम होने जा रही है। नये सीजन में विनय पाठक सब-इंस्पेक्टर अब्बास शेख की भूमिका दोहराते नजर आयेंगे।इस सीजन में, हिम्मत सिंह (के के मेनन) और उनकी टीम एक बार फिर देश को साइबर आतंकवाद से बचाने के लिए एक नए मिशन पर निकलेंगे। विनय पाठक ने स्पेशल ऑप्स सीरीज 2 में सब इंस्पैक्टर अग्बास शेख का किरदार निभाने के बारे में पूछे जाने पर संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ को बताया, आरक्षी परिवार से मेरा नाता रहा है। मेरे पिता पुलिस में थे, इसलिये दिल्ली की पुलिस के लिये मेरे दिल में विशेष स्थान है। मुझे दिल्ली पुलिस के अधिकारी का किरदार निभाने का जो अवसर मिला उसके लिये मैं बेहद खुश हूं, यह मेरे लिये दिल्ली पुलिस को सलाम है। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस देश की सबसे होशियार फोर्स है। हम सभी को कभी न कभी उनका अनुभव हुआ होगा, मुझे भी हुआ है। वो तेज़ हैं, समझदार हैं और हमेशा अलर्ट रहती है।विनय पाठक ने बताया, अब्बास का किरदार जिस रूप में उभरा है वह मेरे लिए बहुत प्यारा है, क्योंकि उसका किरदार जिस तरह से लिखा है वह वैसा ही है। अब्बास को इतनी खूबसूरती से लिखा गया है कि वह मेरे लिए आकर्षक हो गया है। उन्होंने बताया कि शो के सह निर्देशक शिवम नायर ने उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या मैं उनके साथ काम करना चाहता हूँ। मैंने हाँ कहा। जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी और मुझे एहसास हुआ कि मुझे पहली बार नीरज पांडे के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। स्वाभाविक रूप से, मैं रोमांचित था और मैंने तुरंत हामी भर दी।रोमांच से भरी कहानी, दमदार किरदार और हाई-ऑक्टेन एक्शन वाली यह सीरीज अपने नए सीजन में और भी रोमांचक होने वाली है। उन्होंने कहा कि अब्बास शेख का जो किरदार है ,वह बहुत शानदार तरीके से लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अब्बास शेख का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया है और इसका पूरा श्रेय नीरज पांडेय को जाता है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स निर्मित और नीरज पांडे रचित स्पेशल ऑप्स 2, में के के मेनन के साथ विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 की कहानी एआई के मिसयूज पर बनी हुई है, यह कितनी खतरनाक हो सकती है और कितना भयानक रूप ले सकती है, इसके बारे में स्पेशल ऑप्स 2 में विस्तार से जानकारी दी गई है।यह सीरीज 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।...////...