31-Dec-2024 08:06 PM
8969
हैदराबाद 31 दिसंबर (संवाददाता) तेजस्वी दहिया (114) की शतकीय और सनत सांगवान (54), सुमित माथुर (नाबाद 47), और अर्पित राणा (41) की शानदार पारियों के बाद प्रिंस यादव (चार विकेट) और ईशांत शर्मा (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की टीम ने मंगलवार को त्रिपुरा को 64 रनों से पराजित किया।
दिल्ली के 306 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र एक रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। बिक्रमकुमार दास (शून्य) और जीवनजोत सिंह (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद श्रीदम पॉल और कप्तान मनदीप सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 26वें ओवर में मयंक गुसाईं ने मनदीप सिंह (46) को आउट किया। इसके बाद ईशांत शर्मा ने श्रीदम पॉल (64) को पवेलियन भेज दिया। बिक्रमजीत देबनाथ (45), रजत डे (32), मणिशंकर मुरासिंह (22), राणा दत्ता(20) रन बनाकर आउट हुये। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे त्रिपुरा की पूरी टीम 49.2 ओवर में 242 रन पर ढ़ेर हो गई।...////...