दिल्ली में छठ पूजा पर सात नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
01-Nov-2024 05:59 PM 4638
नयी दिल्ली, 01 नवम्बर (संवाददाता) दिल्ली में छठ पूजा 2024 के अवसर पर सात नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा “मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि सात नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।” इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, “कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन- जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा, “इस साल सात नवंबर को पड़ने वाला दिन पहले ही रेस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 07 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल जल्द से जल्द भेजी जाए।” उल्लेखनीय है कि छठ पर्व पर सात नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेग और आठ नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^