दिल्ली कांग्रेस की जिला-प्रखंड समितियों की कार्यकारिणी भंग, जल्द होंगे चुनाव
15-May-2025 09:39 PM 3443
नयी दिल्ली, 15 मई (संवाददाता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में गुरुवार को संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देने को लेकर सभी 14 जिलों में कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई और इसके बाद सभी जिला और प्रखंड समितियों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया तथा जल्द नई कार्यकारिणी के गठन करने का निर्देश भी दिया गया। जिला अध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित कई बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव भी शामिल हुए। श्री यादव ने आदर्श नगर जिला कांग्रेस समिति की बैठक में पहुंचकर वहां प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजीव गांधी जनसेवा केन्द्र का उद्घाटन किया और आदर्श नगर जिला कांग्रेस की डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू आदर्शनगरडीसीसी.इन नाम से वेबसाईट भी लॉन्च की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव की अध्यक्षता में हुयी बैठक में ‘कांग्रेस परिवार आपके द्वार’ के तहत राजीव गांधी जनसेवा केन्द्र के अंतर्गत दिल्ली सरकार, पुलिस संबंधी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की योजनाओं और सेवाओं का लाभ हर गरीब, वंचित और जरूरतमंद तक पहुंचाने में जनता की हर संभव मदद करने की बात दोहरायी गयी। इनमें प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनाने की सेवा हो, युवाओं के शिक्षा संबधी सेवा हो, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण एवं नागरिक सेवा, छात्रवृति जैसी दिल्ली सरकार की सभी योजनाओं का लाभ शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^