10-Nov-2024 10:11 PM
6528
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (संवाददाता) दिल्ली हिंदू सिख ग्लोबल फोरम ने रविवार को कनाडा के एक मंदिर में हुई हालिया हिंसा की घटना के खिलाफ यहां स्थित कनाडा के दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया और वहां के राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर को ज्ञापन सौंपकर घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ तत्काल जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन को प्रोफेसर हरजिंदर कौर, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पीएस गोथरा, सरदार तजिंदर सिंह मारवाह, सरदार जितेंद्र सिंह संटी, सरदार चरणजीत लवली, प्रोफेसर पवनदीप सिंह खालसा और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)सेवानिवृत्त अधिकारी गुरुदेव सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया। प्रदर्शन में 300 से अधिक महिलाओं समेत सिख समुदाय के 1,200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।...////...