21-Mar-2023 11:17 PM
2682
नयी दिल्ली, 21 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित देश के कई राज्यों में मंगलवार रात करीब 10.18 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए।
प्राप्त रिपोर्टों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रात में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग भय के कारण अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप के झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी हैं।
ऐसी रिपोर्ट हैं कि भूकंप के झटके कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश में होना बताया गया है।...////...