19-Jan-2025 10:35 PM
4834
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (संवाददाता) दिल्ली-एनसीआर में आयोजित वाहन उद्योग की छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के प्रति जबरदस्त उत्साह के बीच यहां प्रगति मैदान के भव्य भारत मंडपम में पहले दो दिन में कंपनियों ने 90 से ज़्यादा नए-नए मॉडल के वाहन तथा उत्पाद के लोकार्पण और अनावरण किये।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से उद्योग संघों द्वारा आयोजित अब तक की इस विशाल प्रदर्शनी के दूसरे दिन भारत मंडपम 22 अलग-अलग ब्रैंड के 56 नए उत्पाद और यशोभूमि ( द्वारका) पांच उत्पाद प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को भारत मण्डपम में उद्घाटन किया। प्रदर्शनी 22 जनवरी तक तीन प्रमुख स्थानों- नई दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में चलेगी। इस प्रदर्शनी में सुपर बाइक, कार, बस और यहां तक कि एंबुलेंस से लेकर कई तरह के उन्नत वाहन, अत्याधुनिक परिवहन समाधान और नवीनतम कलपुर्जे प्रदर्शित किए गए हैं।...////...