14-Apr-2024 09:08 PM
5515
जयपुर 14 अप्रैल (संवाददाता) खर्राटों से हार्ट अटैक, स्टोक, ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
राजस्थान स्टेट ईएनटी एसोसिएशन की यहां तीन दिवसीय 41वीं राज्य स्तरीय कांफ्रेंस राजएओआईकॉन-2024 में ईएनटी चिकित्सकों की चर्चा में यह बात सामने आई। इन बीमारियों की शुरुआत बदलती जीवनशैली को माना गया है। हैदराबाद की ईएनटी सर्जन डा. संपूर्णा घोष ने बताया कि भारत में पांच से आठ साल के बच्चों एवं पुरुषों में खर्राटे सामान्य बात होती जा रही है। कम उम्र के बच्चों में टोंसिल, एडोनायड बढ़ने से खर्राटों की समस्या पैदा होती है। जिसके चलते बच्चों में सांस लेने की समस्या होने लगती है और वे मुंह से भी सांस लेना शुरु कर देते है। इसी कारण से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास कम हो जाता है और इनके दांतों में भी विकृति आने लगती है। वहीं हार्ट, ब्रेन और फेफड़ों पर भी सीधा असर पड़ता है।...////...