29-May-2022 11:04 PM
8376
कोलकाता/बागडोगरा, 29 मई (AGENCY) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के इस दावे का खंडन किया कि वह न्यायपालिका की आलोचना करके हद पार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा सत्य की ताकत में विश्वास करते हैं।
दार्जिलिंग जाते समय श्री धनखड़ ने कहा था कि श्री बनर्जी न्यायालय द्वारा एसएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराने की आलोचना करके हद पार कर रहे है।
श्री धनखड़ ने बागडोरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से श्री बनर्जी का नाम लिए बिना कहा था कि सांसद का बयान राज्य की संवैधानिक संस्थानों पर हमला है। उन्होंने कहा कि एक जनसभा में एसएससी घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश देने वाले न्यायाधीश पर हमला करना सबसे निंदनीय है।
इधर, श्री बनर्जी ने कहा कि वह हमेशा सच बालते हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा सच की ताकत में विश्वास किया है।' श्री बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि कैस कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक प्रतिशत लोग केन्द्र के साथ मिलकर कुछ लोगों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है कि कौन हद पार कर रहा है।
डायमंड हार्बर से सांसद ने कहा कि जहां तक मेरे मामले का सवाल है राज्यपाल की पश्चिम बंगाल में चयनात्मक चिंता विरोधाभाषी और जमीनी हकीकत से परे है। श्री बनर्जी ने कहा कि हम प्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन इस मामले में केन्द्र सरकार के दखल के सामने नहीं झुकेंगे।...////...